Gaya News: गया में स्कूल बस हुई सड़क दुर्घटना की शिकार, 14 छात्रों के घायल होने की खबर
Nov 11, 2023, 18:37 PM IST
Gaya News: बिहार के गया में निजी स्कूल बस सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई. यह घटना गया के ओटीए के समीप हुई है. बताया जा रहा है कि ओटीए के समीप दूसरे बड़े वाहन से ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में बस पलट गई. इस घटना में 14 छात्रों के घायल होने की खबर है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.