मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार फैशन शो में प्रियंका प्रियदर्शनी बनी 1st रनर
Jan 04, 2023, 23:33 PM IST
धनबाद रेल मंडल में तैनात सीनियर डीएसटीई गौतम गुप्ता की पत्नी प्रियंका प्रियदर्शी को पटना में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार फैशन शो में नारी शक्ति फर्स्ट रनरअप से सम्मानित किया गया. वहीं प्रियंका प्रियदर्शनी ने धनबाद मीडिया को बताया कि वह पिछले 1 साल से धनबाद में रह रही है और वो केके मैनेजमेंट धनबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है.