Katihar News: सांसद दुलालचंद गोस्वामी का जमकर हो रहा विरोध, लोग लगा रहे मुर्दाबाद के नारे
Jul 12, 2023, 14:55 PM IST
कटिहार लोकसभा क्षेत्र कदवा प्रखंड बाजार में सांसद दुलालचंद गोस्वामी जमकर विरोध हो रहा है. दरअसल सांसद वज्रपात से हुई युवक की मौत पर परिजनों से मिलने पहुंचे थे. लेकिन सांसद के पहुंचते ही वहां मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए.