पटना में सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, महिला अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश से की अपील
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-7:13 pm,
पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के हजारों अभ्यर्थी NCL/EWS करेंट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र नेता दिलीप ने बताया कि अभ्यर्थी सिपाही की लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन अब डेढ़ साल बाद पुराने NCL/EWS प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है, जो संभव नहीं है. महिला अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर ध्यान दें और उनकी मांग पूरी करें. दिलीप ने कहा कि बिहार के हर जिले से अभ्यर्थी इस धरने में शामिल हुए हैं. उन्होंने CSBC चेयरमैन से न्याय की गुहार लगाई. अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा.