Bharat Bandh Darbhanga News: भारत बंद के दौरान ट्रेन पर चढ़े प्रदर्शनकारी, रेल मार्ग हुआ प्रभावित
Bharat Bandh News: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया है. जिसे आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और कई दलित संगठनों का समर्थन मिला है. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में अब भारत बंद का असर दिखने लगा है. कहीं पर ट्रेन का चक्का जाम है, तो कहीं सड़कों पर परिवहन सेवा ठप कर दी गई है. इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी एक्टिव मूड पर है. सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को संवेदनशील माना गया है, इसलिए वहां पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी बीच बिहार में भी भारत बंद असर देखा जा रहा है. जहां दरभंगा में दलित संगठनों और भीम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण में क्रीमी लेयर के फैसले का विरोध किया जा रहा है. दरअसल, वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रेन का चक्का जाम कर दिया है. लोगों ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया है. देखें वीडियो.