Psycho Criminals in Begusarai: 30 किलो मीटर तक खूनी खेल
Sep 15, 2022, 07:44 AM IST
बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को जो हुआ वो पूरे देश को सन्न कर गया. 2 बाइक पर सवार 4 सनकी शूटर (Psycho Criminals in Begusarai) ने 30 किलो मीटर तक गोलियां बरसाते रहे. एक की मौत हो गई 9 लोग अस्पताल में है. बेगूसराय के सनकी अपराधी अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.