Begusarai में Psycho Killer ने 10 लोगों को मारी गोली
Sep 14, 2022, 09:00 AM IST
बेगूसराय के लिए मंगलवार का दिन काफी खौफनाक रहा. शाम को एक दिल दहलाने वाली ऐसी खबर सामने आई, जिसने एक तरफ लोगों को आतंकित तो किया ही है, उन्हें आक्रोशित भी किया है. एनएच 28 और 31 पर तकरीबन 30 किमी के एरिया में दो बदमाशों ने लगातार गोलियां बरसाकर 10 लोगों को घायल कर दिया, इनमें से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. अभी तक की ज्ञात जानकारी के मुताबिक, ये दो व्यक्ति हैं, जिन्हें साइको बताया जा रहा है. इनमें से एक बाइक चला रहा है और दूसरा पीछे बैठा है. जानकारी के मुताबिक पीछे वाला व्यक्ति ही फायरिंग कर रहा है. ये दोनों दुर्दांत अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लिहाजा बेगूसराय और आस-पास के इलाकों में भी लोगों में भय व्याप्त है....देखिए पूरी ख़बर !