8 जून तक न्यायिक हिरासत में Puja Singhal, रांची में ED की छापेमारी जारी
Thu, 26 May 2022-9:55 am,
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal Jharkhand) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, बता दें कि रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal ) को 8 जून तक के लिए होटवार जेल भेज दिया गया है.... इनसब के बीच ईडी लगातार रांची के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, देखिए पूरी ख़बर !