मस्त अंदाज में बाल कटवाते दिख रहा है pumeranian puppy, देखें वायरल वीडियो
Jun 08, 2022, 15:55 PM IST
वीडियो में एक Pumeranian puppy मस्त अंदाज में बाल कटवाते दिख रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. Pumeranian puppy केंद्रीय यूरोप के पोमेरेनिया क्षेत्र में पाए जाते हैं जिसके नाम पर इनका नामकरण हुआ है. ये देखने में काफी क्यूट होते हैं. 1 से 2 किलोग्राम के ये कुत्ते इतने हल्के होते हैं कि इन्हे आसानी से लोग अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.