ठेके से शराब खरीदते स्कूली बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, एक्साइज विभाग ने उठाया बड़ा कदम
Feb 10, 2023, 22:00 PM IST
Viral Video : पंजाब के संगरूर में शराब के ठेके वाले द्वारा स्कूली बच्चों को शराब बेचने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. संगरूर के बी.एस.एन.एल पार्क के पास बने शराब ठेके पर स्कूली वर्दी डाले हुए छोटे बच्चो की शराब के ठेके से शराब लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए शराब के ठेके को 3 दिन के लिए बंद कर दिया है. एक्साइज डिपार्टमेंट का कहना है कि डिपार्टमेंट की तरफ से समय-समय पर जागरूक मुहिम चलाई जाती है फ्लेक्स लगाए जाते हैं जिस पर लिखा जाता है कि कोई भी 22 साल से कम का व्यक्ति ना तो सीधा दुकान से तंबाकू खरीद सकता है और ना ही ठेके से शराब.