आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
Dec 07, 2023, 15:55 PM IST
खबर सहरसा से है, जहां मंगलवार की देर शाम आनंद बिहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15280 के एस-4 स्लीपर बोगी के नीचे ब्रेक शू में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यह घटना तब हुई जब ट्रेन सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. बताया जाता है कि पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 स्लीपर बोगी के नीचे ब्रेक शू से पहले धुआं उठा और फिर आग की लपटें निकलने लगीं. जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों और अग्निशमन उपकरणों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान ट्रेन करीब 50 मिनट तक सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. जिसके बाद ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया गया.