Lok Sabha Election 2024 Purnia Seat: पूर्णिया लोकसभा सीट पर NDA का रहा है दबदबा, क्या 2024 में I.N.D.I.A गठबंधन की होगी ताजपोशी?
Lok Sabha Election 2024 Purnia Seat: बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. इसमें से सीमांचल में कुल 4 सीटें पड़ती हैं. इस सीट पर हार जीत का सीधा असर इसके साथ सटे बंगाल की सीटों पर भी देखने को मिलता है. ऐसे में यह चार सीटें बिहार के लिए बड़ी खास हैं. आपको बता दें कि सीमांचल में जो चार सीटें हैं उनमें से हर सीट की अपनी अलग वैल्यू है. ये सीटें हैं किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया. ऐसे में हम आपको आज सीमांचल की हॉट सीट पूर्णिया के बारे में बताएंगे. देखें वीडियो.