Purnia News: मार्कशीट लेने कॉलेज गई लड़की प्रेमी के साथ कॉलेज से हुई फरार, गुस्साए भाई ने सजाई बहन की अर्थी
Jul 06, 2023, 16:51 PM IST
Purnia News: पूर्णिया में अनोखा मामला सामने आया है. लड़की मार्कशीट लेने के बहाने घर से निकली और फिर कॉलेज से प्रेमी के साथ भाग गई. कुछ दिन बाद लड़की ने परिजनों को फोन कर अपने प्रेमी के बारे में जानकारी दी. भाई को यह स्वीकार नहीं हुआ. गुस्साए भाई ने अपनी बहन की अर्थी कुश से सजा दी. साथ ही गुस्साए भाई ने तीन दोस्तों की मदद से अर्थी को पुर गांव में घुमाया. इतना ही नहीं, भाई ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक अपनी बहन की अर्थी लेकर श्मशान तक गया और फिर दाह संस्कार भी कर दिया. साथ ही लड़की के भाई ने के0नगर थाने में चंपानगर बाजार के रहने वाले मनोज कामती के बेटे नीरज कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. बता दें की कुछ दिन बाद ही लड़की ने खुद से ही परिजनों को फोन किया और अपने प्रेमी प्रशांत के साथ जीने-मरने की बात भी बताई.