Purnia Lok Sabha Seat: Bima Bharti ने Pappu Yadav को बताया अपना गार्जियन, कहा- `मिलकर RJD को जीताना है`
Lok Sabha Election 2024 Purnia Seat: बिहार के पूर्णिया सीट पर चल रही खींचतान के बीच आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने पप्पू यादव पर बड़ा बयान दे दिया है. मीडिया से बात करते हुए राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कहा- 'पप्पू यादव हमारे गार्जियन हैं. सबको मिलकर यहां लालटेन को जीताना है'. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.