पूर्णिया एसपी का बड़ा खुलासा, सांसद Pappu Yadav को धमकी देने के लिए कुछ करीबी लोगों ने...
सौरभ झा Tue, 03 Dec 2024-10:19 pm,
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि उन्होंने भोजपुर से राम बाबू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कबूल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों ने उसे धमकी देने के लिए वीडियो बनाने के लिए कहा था. साथ ही, सुरक्षा बढ़ाने के बदले उसे राशि और पार्टी में पद देने का भी प्रलोभन दिया गया था. राम बाबू ने यह भी बताया कि वह पहले सांसद के करीबी और पार्टी के सदस्य रह चुका है. एसपी ने स्पष्ट किया कि इस घटना का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई संबंध नहीं है. यह पूरी साजिश सांसद द्वारा अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची गई थी.