मछली मारने गए मछुआरों के जाल में फंसा अजगर, रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में
Sun, 10 Sep 2023-2:33 pm,
कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड के पंजराव गांव के समीप कर्मनाशा नदी में मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंका गया था. तभी किसी भारी चीज के जाल में फंसने का मछुआरों को आभास हुआ. जब मछुआरों ने जल को खींचना शुरू किया तो विशालकाय सांप को देख वह डर गए. फिर हिम्मत बांधकर किसी तरह जल के ऊपर लाया गया तो सांप उस में बुरी तरफ फस गया था. बाहर निकलने पर वह अजगर साबित हुआ. जिसकी लंबाई 10 से 12 फीट बताई जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दिया, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर अपने साथ लेकर चली गई.