Khunti Python Video: नहीं देखा होगा कभी अजगर को ऐसे पकड़ते! लंबाई देख सहमे लोग
Python Video Khunti: झारखंड के खूंटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तोरपा प्रखंड क्षेत्र के तपकरा गांव में लोगों की नजर अचनाक 10 फीट लंबे अजगर पर पड़ गई. जिसके बाद वहां सांप को देखने वालों की भीड़ लग गई. दरअसल, तपकरा गांव के युवकों ने सबसे पहले कुम्हार टोली से मुक्ति धाम जाने वाले रास्ते पर आम के पेड़ पर अजगर को देखा. जिसके बाद युवकों ने उसे पकड़ लिया और फिर विशालकाय सांप को पेड़ से नीचे उतारा. देखें वीडियो.