`पूरा सिस्टम लटका कर रखी हो...`, क्वीन दीपांशी का देखिए अभियंता कॉपी स्टाइल
Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन दीपांशी ने अरविंद सिंह अभियंता को गजब का कॉपी किया है. क्वीन दीपांशी रील वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट किया है. इस वीडियो पर यूजर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सही बात...वहीं, दूसरे ने यूजर ने कमेंट किया कि पूरा सिस्टम लटका कर रखी हो.