BPSC Aspirants Protest: `कहां जाएगा बिहार का नौजवान...` लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर भड़कीं Rabri Devi
शुभम राज Sat, 07 Dec 2024-6:36 pm,
Rabri Devi On BPSC Aspirants Protest: राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा- 'रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन करता है सबको हक है, सरकार को विचार करना चाहिए. बिहार का नौजवान लड़का कहां जाएगा, बाहर में जाता है तो और मारपीट होता है भागता है लोग. यहां लाठी चार्ज करके भगाइएगा तो कहां जाएगा'. देखें वीडियो.