West Champaran News: प्यार, शादी और धोखा, 15 दिनों से सुजीत की तलाश में राधा
West Champaran News: बिहार के पश्चिम चंपारण के पिपरहिया गांव का सुजीत काम की तलाश में लुधियाना गया था और वहां उसे उसका प्यार राधा मिल गई. प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. अब प्रेमिका को धोखा मिला है. घरवाले उसके मायकेवालों से चार चक्का गाड़ी मांग रहे हैं. मना करने पर घरवाले राधा को घर से बाहर छोड़कर ताला बंद कर भाग गए हैं. देखें वीडियो.