राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने मुलाकात के बाद किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-`ऐतिहासिक मुलाकात, सभी पार्टियां मिलकर लड़ेंगी चुनाव`
Apr 12, 2023, 18:44 PM IST
दिल्ली में नीतीश कुमार, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में खडगे ने कहा कि हम यहां पर ऐतिहासिक मीटिंग की, बहुत सी चीजे चर्चा मे लाये, हम सभी ने मिलकर तय किया है की हम सभी पार्टीयों एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं नीतिश कुमार ने कहा अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करना का प्रयास है. हम सब एक साथ बैठेंगे ये बात तय हो गई है. जितने लोग सहमत होगे वो सब लोग आगे बैठकर निर्णय लें. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि खडगे जी नीतिश जी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में बहुत ऐतिहासिक कदम लिया गया है. ये एक प्रोसेस है जो विपश्र का देश के लिये विजन को डेवलप करेगा.