25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होंगे Rahul Gandhi, मोदी सरनेम मामले में Sushil Kumar Modi ने दर्ज कराया था मामला
Apr 12, 2023, 16:22 PM IST
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 18 अप्रैल 2019 को पटना के सीजीएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. यह मामला 13 अप्रैल 2019 का है. दरअसल कर्नाटक के कोलार में रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था. इस मामले में अब कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल 2023 को उपस्थित होकर अपनी बात रखने को कहा था. लेकिन राहुल गांधी बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए. अब कोर्ट ने उन्हें अपनी बात रखने के लिए 25 अप्रैल को यहां पेश होने का समय दिया है.