मुश्किल में राहुल गांधी, लंदन में RSS पर दिए गए बयान पर मामला दर्ज
Mar 22, 2023, 20:22 PM IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. लंदन में आरएसएस पर दिए गए बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है. मुजफ्फरपुर में बिहार सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि राहुल गांधी ने लंदन में आयोजित इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की आरएसएस को मिश्र के प्रतिबंधित वामपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदर हुड की तरह है. जिस तरह मुस्लिम ब्रदर हुड ने मिस्र को बर्बाद किया.ठीक उसी तरह आरएसएस भी देश को बर्बाद कर रही है.