संसद की सुरक्षा चूक पर Rahul Gandhi के तीखे तेवर, सरकार से पूछा बेरोजगारी पर सवाल
Rahul Gandhi On Parliament Security Breach: जंतर-मंतर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, '2-3 युवक संसद में घुसे और धुआं छोड़ा. इस पर बीजेपी सांसद भाग गए. इस घटना में सुरक्षा उल्लंघन का सवाल है, लेकिन एक और सवाल है. उन्होंने इस तरह से विरोध क्यों किया? इसका जवाब है देश में बेरोजगारी''. देखें वीडियो.