Rahul Gandhi ने बताया ED पूछताछ में क्या हुआ
Jun 22, 2022, 18:33 PM IST
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ED की पूछताछ के दौरान क्या-कुछ ये बताया, राहुल गांधी बोले कि 'ED के अधिकारी कहते थे, आप सुबह से बैठे हैं, कुर्सी से हिलते नहीं'....इसके अलावा राहुल ने कहा कि 'मैने ED वालों को सच बात तो नहीं बताई'...सुनिए आखिर ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी !