Raid in Bihar Jail : कई जिलों के जेलों में छापेमारी, छापेमारी को लेकर मचा हड़कंप
Jun 11, 2022, 12:55 PM IST
बिहार के कई जिलों में शनिवार सुबह से ही छापेमारी जारी है, कई जिलों के डीएम और एसपी ने छापेमारी का खुद नेतृत्व किया है | कई जिलों व अनुमंडलों में एडीएम, एसडीएम व एसडीओ की अगुवाई में वार्डों की सघन तलाशी ली गई | बिहार के सबसे बड़े जेल बेउर कारागार में भी छापेमारी की गयी | देखे पूरी रिपोर्ट...