Patna के Guru Rahman के ठिकानों पर छापेमारी
Jun 21, 2022, 23:22 PM IST
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ( Agnipath scheme ) पर भड़की हिंसा के बाद अब पुलिस उपद्रव के पीछे शामिल लोगों की तलाश कर रही है...पटना के कोचिंग संचालक गुरु रहमान पर भी सरकार और पुलिस की नजर टेढ़ी है... कल यानी सोमवार को गुरु रहमान के दो ठिकानों पर छापा पड़ा.अब इस मामले पर गुरु रहमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है...रहमान ने कहा-'मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि गुरु की उपाधि मुझे एपीजे अब्दुल कलाम से मिली जिसके बाद मैं गुरु रहमान ( Guru Rahman ) कहलाया. रहमान ने कहा कि मैंने कभी बच्चों को नहीं उकसाया.मैंने हमेशा कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर अगर देश आजाद हो सकता है तो अग्निपथ योजना भी वापस हो सकती. मैंने अग्निपथ के मुद्दे पर किसी को भी मैसेज नहीं भेजा अगर ऐसा साबित हो जाएगा तो वह दिन मेरे जिंदगी का आखिरी दिन होगा और मेरे पढ़ाई का भी...देखिए पूरी वीडियो !