Madhubani News: अरे बाप रे! ये क्या हुआ... चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गया इंजन
शुभम राज Fri, 06 Dec 2024-7:21 pm,
Madhubani News: बिहार के मधुबनी में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, जयनगर से चलकर आनंद बिहार को जाने वाली गरीब रथ चलती ट्रेन का इंजन चलते-चलते डब्बे से अलग हो गया. जिसके बाद पीछे से तेज गति से आ रही बोगी को कैंटीन के वेटर द्वारा वेक्यूम कर रोका गया. फिर ट्रेन के ड्राइवर को सूचना दी गई. खजौली स्टेशन के 26 नम्बर गुमटी के पास की घटना बताई जा रही है. देखें वीडियो.