बिहार के लिए दौड़ सकती है ये ट्रेन, महज 5-6 घंटे में दिल्ली से पहुंचेगी पटना, जानिए खबर
Nov 04, 2022, 17:44 PM IST
देश में इस समय तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली तीसरी ट्रेन है. इस श्रेणी की पहली ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलाई गई, जबकि दूसरी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रूट पर चल रही है. वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. कहा जाता है कि यह ट्रेन 200 किमी की रफ्तार से भी जा सकती है. गति और आरामदायक यात्रा के मामले में यह ट्रेन कितनी ताकतवर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीसरी यानि नई वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली. बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड टूट गया. आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन इस रफ्तार को हासिल करने में 54.6 सेकेंड का समय लेती है. कई रिपोर्ट्स में अंदाजा लगाया जा रहा कि अगले साल तक बिहार में भी यह ट्रेन दौड़ सकती है. दरअसल, भारतीय रेलवे की अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन बनाने की योजना और यही वजह है कि कयास लगाया जा रह है की दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी.