रेल मंत्री ने 180 किमी/घंटा की गति से चलने वाले लोकोमोटिव का एक वीडियो किया साझा
Jul 12, 2022, 11:55 AM IST
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को 180 किमी/घंटा की गति से एलएचबी एसी डबल डेकर डिब्बों के साथ चलने वाले लोकोमोटिव का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया, जिसमें लिखा था, "नया भारत की नयी रफ्तार!" वीडियो में इंजन का स्पीडोमीटर भी नजर आ रहा है। यह स्पीड ट्रायल पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा-नागदा सेक्शन पर किया गया.