मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, उत्तर बिहार में इस रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी
सौरभ झा Thu, 24 Oct 2024-9:34 pm,
मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को भारतीय रेलवे के 2 प्रोजेक्ट पर अपनी मुहर लगा दी. दोनों प्रोजेक्ट की लागत 6798 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एक प्रोजेक्ट उत्तर बिहार में नरकटियागंज से दरभंगा तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का है तो दूसरा आंध्र प्रदेश में 57 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण का है. केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर बिहार के लोगों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में नेपाल सीमा से लगे उत्तर बिहार के नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का फैसला लिया है. इस प्रोजेक्ट पर 4553 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. मोदी सरकार के इस फैसले से नेपाल सीमा के आसपास रहने वाले लोगों की वर्षों पुरानी तमन्ना पूरी हो सकेगी. इस प्रोजेक्ट से उत्तर पूर्व के राज्यों को भी बड़ा फायदा हो सकता है.