Chhath को लेकर Railway की बड़ी सौगात...124 Special Train और चलाने की घोषणा
Oct 26, 2022, 14:22 PM IST
दिवाली खत्म होते ही छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं...लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ को लेकर लोग बड़े शहरों से गांव की तरफ रुख कर रहे हैं...ट्रेन हो या बस सब में काफी भीड़ देखी जा रही है....ट्रेनों में छठ को लेकर हो रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है...देखिए ये रिपोर्ट...