Banka News: बांका के रेहड़ी दुकानदार की कश्मीर में हत्या, गांव में पसरा मातम
Banka News: बिहार के बांका जिले के एक दुकानदार की कश्मिर में हत्या कर दी गई है. मृतक व्यक्ति का राजा शाह बताया जा रहा. जोकि, अनंतनाग में रेहड़ी लगाकर अपनी जीविका चलाता था. राजा शाह के मरने की खबर से गांव के सनसनी फैल गई है. वहीं हत्या के बाद परिवार सदमें में है.