Rajasthan Bus Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, रेलवे ट्रैक पर गिरी बस
Nov 06, 2023, 09:13 AM IST
Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण हादसे हो गया है. इस हादसे के दौरान चार लोगों की मौत की खबर है और कई लोगों जख्मी भी हुए हैं. हादसे में जख्मी हुए लोगों अब तक 24 लोग शामिल है. ये हादसा राजस्थान के दौसा इलाके में हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज वहीं के नजदीकी अस्पताल चल रहा है. आपको बता दें कि हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम सहित सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये भीषण हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है. यहां एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई. बता दें कि इस हादसे के बाद से ट्रेनों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है.