Rajasthan: बीकानेर में दिनदहाड़े लूट, महिला के गले से चेन छीनकर भागा लुटेरा
Nov 27, 2022, 19:33 PM IST
राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीकानेर के नयाशहर इलाके में एक लुटेरे ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार महिला के गले से चेन झपट ली और फरार हो गया. उसकी यह घटना वहां दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला स्कूटी लगा के खड़ी है. महिला के साथ एक छोटा बच्चा भी है. जैसे ही वह दुकान के सामने खड़ी हुई तभी वहीं एक शख्स के चेहरे पर रूमाल बांधकर महिला के गले से चेन छीनकर वहां से फरार हो गया.