राजस्थानी डांस के वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर `तहलका`
Oct 18, 2022, 20:22 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो राजस्थान के जैसलमेर की है. इस वीडियो में डांसर ने जो पहनावा पहना गया है वह राजस्थान की पारंपरिक है. राजस्थान वैसे तो पूरा ही टूरिज्म के लिए बना है, लेकिन जैसलमेर की नाइट लाइफ का अपना खुद का एक अलग मजा है.