Light Combat Helicopter : दुश्मन के घर में गरजेंगे लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, रात में भी बोलेंगे हमला
Oct 03, 2022, 14:00 PM IST
Light Combat Helicopter : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जोधपुर में भारतीय वायुसेना को एक महत्वपूर्ण सौगात सौंपी हैं. ये हैं देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जिन्हें Light Combat Helicopter कहा जा रहा है. ये हेलिकॉप्टर सोमवार से वायुसेना का हिस्सा बन गए.