राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती
Sep 18, 2023, 15:47 PM IST
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे कल रात किसी जरूरी काम से पटना के गांधी सेतु से जा रहे थे. जहां अचानक उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में सांसद और उनके अंगरक्षक समेत खुद सतीश चंद्र दुबे भी घायल हो गये. इस घटना के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद और उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.