RajyaSabha सांसद Sushil Modi का बड़ा बयान
Jul 31, 2022, 14:55 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात मोर्चो की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने शनिवार को पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना ( Patna ) में मेगा रोड शो किया. इस रोड शो में भारी भीड़ को देखते हुए भाजपा उत्साहित दिखी. जेपी नड्डा का रोड शो पटना उच्च न्यायालय के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से प्रारंभ हुआ और गांधी मैदान स्थित जे पी गोलंबर पहुंचा, वहीं आज बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे....इन सब के बीच राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने JDU और RJD को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि 'मैं सीएम नीतीश और बिहार की राजनीति को अच्छी तरह जानता हूं'....'JDU कभी RJD के साथ नहीं जाएगी', देखिए पूरी ख़बर !