Rakhi Sawant Birthday : आज लाखों में कमाने वाली आइटम गर्ल राखी सावंत कभी खाती थी चुरा कर खाना
Nov 25, 2022, 11:11 AM IST
Rakhi Sawant Birthday : आज लाखों में कमाने वाली आइटम गर्ल राखी सावंत को कभी खाना चुरा कर खाना पड़ता था.बिग बॉस के दौरान राखी सावंत ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया था. इस किस्से में राखी ने बताया था कि वो बचपन में होस्टल में रहती थीं. लेकिन गरीबी की वजह से उनके और उनकी बहन के साथ भेदभाव किया जाता था. अमीर बच्चों को अच्छा खाना दिया जाता था और उन्हें नहीं.