Sherlyn Chopra : साजिद खान को छोड़ आपस में भिड़ गई शर्लिन चोपड़ा संग राखी सावंत, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग
Nov 02, 2022, 10:55 AM IST
Sherlyn Chopra : राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गया गया है. बता दें कि पहले शर्लिन ने राखी और उनके बॉयफ्रेंड का मजाक उड़ाया था, लेकिन अब राखी ने शर्लिन को करारा जवाब दिया. कहा कि मर्लिन खोपड़ा तुम्हें मिलेगा करारा बस कुछ दिन और इंतजार करो.