Rakshabandhan 2022 : जानिए रक्षाबंधन की सही तारीख और ज्योतिष के अनुसार सुभ मुहूर्त
Aug 12, 2022, 10:58 AM IST
रक्षाबंधन, भाई-बहन के प्रेम का उत्सव है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसे श्रावणी पूर्णिमा भी कहते हैं. इस साल रक्षाबंधन का पर्व 11 और 12 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं. रक्षाबंधन से जुड़ी कई लोक कथाएं तो कई प्राचीन पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. लगभग सभी देवता से इस पर्व का संबंध है. लेकिन शिव परिवार के साथ जुड़ी इस पर्व की अनेक कथाएं हैं. उन्हीं में एक कथा गणेश जी की है.