Ram Arun Govil video: रामायण के राम उर्फ अरुण गोविल के पैर छू महिला ने लिया आशीर्वाद
Oct 01, 2022, 21:34 PM IST
जब रामायण आई तो लोग अरुण गोविल को भगवान राम के ही रूप में देखने लगे उस समय अरुण जहां भी जाते, लोग उनके चरणों में गिर जाते या उन्हें नमन करते. लेकिन यह कुछ साल पहले होता था. लेकिन एयरपोर्ट पहुंचे एक्टर के साथ फिर कुछ ऐसा हो गया कि उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं और यह देख अरुण कुछ असहज से हो गए. भगवा रंग की साड़ी पहनकर अरुण गोविल के स्वागत में एक महिला आई थी, वह भगवा रंग का गमछा भी लेकर आई थी, जिसे अरुण गोविल ने पहले पहना और फिर उसे वापस कर दिया.