Ram Lalla की Pran Pratishtha के बाद Yogi Adityanath ने कहा- `अयोध्या की गलियों में अब गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगी`, दीपोत्सव और रामोत्सव होगा
Ram Lalla Pran Pratishtha Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा. 'अयोध्या की गलियों में अब गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगी'. 'अब अयोध्या में कोई कर्फ्यू नहीं होगा. अब यहां दीपोत्सव और रामोत्सव होगा. यहां की सड़कों पर श्रीराम नाम संकीर्तन गूंजेगा. यहां रामलला रामराज्य का उद्घोष हैं'. देखें वीडियो.