Ram Mandir Ayodhya: क्या है राम जन्मभूमि का इतिहास? जानें मंदिर-मस्जिद का पूरा विवाद
Ram Mandir Ayodhya: जगत के पालनहार भगवान विष्णु के सातवें अवतार. प्रभु श्रीराम, जो करोड़ों के आराध्य हैं. सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आदर्श है, जो आदि से अनंत तक. सृष्टि के कण-कण में वास करने वाले हैं, फिर आखिर वो कौन था, जिसने अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ कर मस्जीद बनवाया? कब और कैसे शुरू हुआ अयोध्या का विवाद. इन सारे सवालों के जवाब के लिए. हम आपके लिए लेकर आए हैं. राम मंदिर पर हमारी खास सीरीज. जन्मभूमि का इतिहास. देखें वीडियो.