Ram Mandir: जानिए किस दिन कौन से रंग का वस्त्र धारण करेंगे रामलला
Ram Mandir :दुल्हन की तरह सजने लगी है रामलला की नगरी प्राण प्रतिष्ठा की हो रही है जमकर तैयारी. भव्य नगरी अयोध्या में फिर हो रही है दीपावली की तैयारी. अब राम की नगरी सज कर तैयार है. गर्भगृह में 22 जनवरी को विराजमान होंगे राम. अयोध्या धाम को सजाने के साथ ही अब भगवान राम के वस्त्रों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है.