Ram Mandir Threat News: Bihar के Bhagalpur से मिली थी राम मंदिर उड़ाने की धमकी! UP Police की गिरफ्त में आरोपी
Ram Mandir Threat News: जून के महीने में मिले अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले मामले का तार बिहार के भागलपुर से जुड़ गया है. करोड़ों हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम के पूजनीय स्थल को उड़ाने की धमकी देने वाला मकसूद अंसारी भागलपुर का ही रहना वाला है. जिसका कॉल ट्रेस करके आखिरकार यूपी पुलिस महीनो बाद आरोपी तक पहुंच ही गई और उसे दबोच लिया. देखें वीडियो.