Ramcharitmanas Row: प्लानिंग के साथ किया रामचरितमानस का विरोध?... मंत्री चंद्रशेखर का फोन कॉल वायरल

Feb 01, 2023, 00:33 AM IST

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Bihar Education Minister) एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार उनका फोन कॉल वायरल हो गया है. इससे पहले राम चरित्र मानस (Ramcharitmanas Row) को लेकर दिए गए अपने बयान से प्रोफेसर चंद्रशेखर सुर्खियों में आए और देशभर में इसको लेकर बहस का मुद्दा बन गया. .दरअसल, चंद्रशेखर इस फोन कॉल पर प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर अपने पार्टी के सहयोगी और से बात कर रहे हैं. .जिसमें वो कह रहे हैं कि किस तरीके से बातों को रखना है. जिससे कि हिंदू लोग नाराज ना हो जाएं. शिक्षा मंत्री अपने बात के दौरान कह रहे हैं कि भगवान को बचाकर चलना होगा. .हार्ड लाइन लेने पर लोग नाराज हो जाएंगे. प्रोफेसर चंद्रशेखर फोन से बात कर रहे हैं और बात करते समय उनका वीडियो रिकॉर्ड होकर वायरल हो गया है..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link