Ramgarh By Election Result : रामगढ़ उपचुनाव में NDA आगे | Bajrang Mahto Vs SunitaChoudhary
Mar 02, 2023, 13:22 PM IST
Ramgarh By Election Result : झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर आज परिणाम घोषित होने वाला है...पूरे राज्य की जनता की निगाहे रामगढ़ पर टिकी हैं...जहां का अगला विधायक ( Ramgrh MLA ) कौन होगा इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है...इस सीट पर पूरी लड़ाई एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ( sunita choudhary ) एवं यूपी प्रत्याशी बजरंग महतो ( Bajraang Mahto ) के बीच है...फिलहाल रामगढ़ से इस वक्त NDA प्रत्याशी आगे चल रही हैं...