Ramgarh By Election Result : रामगढ़ ने दिया बदलाव का संदेश !

Mar 02, 2023, 23:55 PM IST

रामगढ़ (Ramgarh By Election Result ) का विधायक कौन?...इस सवाल का जवाब आखिरकार मिल ही गया. NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने करीब 21 हजार वोटों से जीत हासिल की है. .रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है .2019 विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार हर उपचुनाव में जीत का परचम लहराने वाला UPA गठबंधन. .रामगढ़ में NDA के हाथों चित्त हो गया है...NDA उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने...UPA उम्मीदवार बजरंग महतो 21 हजार 644 मतों से हराया...सुनीता चौधरी को जहां 1 लाख 13 हजार 243 वोट मिले...वहीं बजरंग महतो को सिर्फ 91 हजार 577 वोट ही मिल पाए...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link